बोकारो: 22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में भगवान श्री राम के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरा देश राममय हो गया है. उसी कड़ी में झारखंड के बोकारो में जगह जगह 22 जनवरी को राम उत्सव के रूप में मनाने की तैयारी चल रही है. बोकारो में राम उत्सव को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर जिले के तेनुघाट ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक पेटरवार, सीआई शंकर पंडित की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान लोगों से सौहार्द्र पूर्ण वातावरण में पूजा अर्चना करने की अपील की गईं.
सीआई शंकर पंडित ने कहा कि 22 जनवरी को नवनिर्मित अयोध्या मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम निर्धारित है. उस दिन सभी लोग शांतिपूर्ण माहौल में मंदिरों पर पूजन अर्चना, भजन-कीर्तन करें. उन्होंने कहा की अफवाहों पर कोई भी ध्यान नहीं देंगे. किसी तरह की समस्या होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें. अगर कोई माहौल बिगाड़ने की कोशिश करे तो प्रशासन को सूचित करें. शरारती तत्वों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी. थाना प्रभारी आशीष कुमार ने शोभा यात्रा के दौरान किसी संप्रदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक नारा नहीं लगाने की अपील की. बैठक में उपस्थित सभी समुदाय के लोगों ने सौहार्द्र बनाए रखने का वायदा किया. इस मौके पर साडम पूर्वी मुखिया रहमतुन निशा, इम्तियाज अंसारी, झारी तुरी, उलगड्डा पंचायत मुखिया अरबिंद कुमार मुर्मू, रिजवान अंसारी, पसस अजीत पाण्डेय, रुपेश यादव, मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार श्रीवास्तव, घरवाटांड मुखिया प्रतिनिधि रामचंद्र यादव, राजू कुमार महतो सहित कई लोग मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: भाजपा के करप्शन को छुपाने के लिए कार्रवाई कर रही ईडी, हम हेमंत के साथ : विनोद सिंह