JoharLive Desk
लखनऊ। अवध वॉरियर्स प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के पांचवें सीजन में घर में विजयी आगाज नहीं कर सकी। उसे स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधू की टीम हैदराबाद हंटर्स ने रविवार को बाबू बनारसी दास स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में करारी शिकस्त दी।
हैदराबाद ने शुरुआती तीनों मैच जीत कर 3-(-1) की बढ़त लेकर मेजबान टीम को हार के लिए विवश कर दिया। हालांकि अभी दो मैच बचे हैं लेकिन अवध दोनों मैच जीत भी जाती है तो भी वह सिर्फ अंक ही बटोर सकती है लेकिन जीत हासिल नहीं कर सकती।
शुभंकर डे बेहतरीन खेल दिखाने के बाद भी अपनी टीम अवध वॉरियर्स को दिन का पहला मैच नहीं जिता पाए। हैदराबाद के सौरभ वर्मा ने पुरुष एकल वर्ग के इस मैच में शुभंकर को 14-15, 15-12, 15-10 से हराया।
पहला मैच हार चुकी मेजबान टीम ने मिश्रित युगल वर्ग के दूसरे मैच को अपना ट्रम्प मैच बनाया। यहां उसने क्रिस्टीना पैडरसन और शीन बीक चेयोल की जोड़ी को हैदराबाद की व्लादिमीर इवानोव तथा एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी के सामने उतारा। अवध की जोड़ृी अपना ट्रम्प मैच हार गई। सिक्की रेड्डी और इवानोव की हैदराबाद की जोड़ी ने यह मैच 15-12, 15-14 से जीता। इस सीजन में यह पहली बार है जब कोई टीम अपना ट्रम्प मैच हारी है। इसी के साथ उसे एक अंक का नुकसान हुआ।
गौरतलब है कि पीबीएल में ट्रम्प मैच जीतने वाली टीम को दो अंक और अपना ट्रम्प मैच हारने वाली टीम को एक अंक का नुकसान उठाना पड़ता है। इस मैच से पहले मेजबान टीम के खाते में अंक नहीं था इसलिए ट्रम्प मैच हारने के कारण उसके अंकों की संख्या -1 हो गई।
तीसरा मैच महिला एकल वर्ग का था जहां हैदराबाद की स्टार खिलाड़ी का सिंधु का सामना अवध की तन्वी लाड से था। विश्व चैम्पियन सिंधू ने अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन किया और तन्वी को 15-8, 15-8 से हरा दिया।