पटना : काराकाट लोकसभा सीट से मशहूर भोजपुरी सिंगर पवन सिंह ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन के दौरान सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे. नामांकन दाखिल करने के बाद वह डेहरी में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

नामांकन से पहले मंदिर में की पूजा-अर्चना

नामांकन दाखिल करने से पहले पवन सिंह भोलेनाथ के दरबार में भी गए. वहां उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया. पवन सिंह ने कहा कि वह अपनी मां का आशीर्वाद लेकर चुनाव मैदान में उतरे हैं और जीतेंगे. गौरतलब है कि पवन सिंह को पहले आसनसोल से बीजेपी उम्मीदवार बनाया गया था, लेकिन अगले ही दिन उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए टिकट वापस कर दिया था. कुछ दिनों बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ऐलान किया कि वह हर कीमत पर चुनाव लड़ेंगे. अगले दिनों उसने काराकाट से युद्ध करने की घोषणा की और मैदान में उतर गए.

इसे भी पढ़ें: सीनियर सिटीजन, दिव्यांग और ट्रांसजेंडर को एडवांस होल्डिंग टैक्स जमा करने पर 5 परसेंट एक्सट्रा डिस्काउंट

Share.
Exit mobile version