Joharlive Team
- पवन शर्मा ने किया समर्थकों संग शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मैराथन जनसंपर्क
रांची। जनप्रतिनिधि वही बने जो बेहतर शिक्षा के बाद रोजगार भी मुहैया कराने की पहल करे। काॅलेजों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, व्यवसायिक शिक्षा का स्तर सुधरे, वोकेशनल की फीस भी कम हो ताकि गरीब युवा भी रोजगार से जुड पायें। उक्त बातें आज शहर के एक प्रतिष्ठित काॅलेज के युवाओं ने रांची विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी पवन कुमार शर्मा को उनके जनसंपर्क अभियान के दौरान कहीं। विद्यार्थियों ने यह भी कहा कि युवाओं को समान अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार को विचार करना चाहिए। श्री शर्मा ने विद्यार्थियों को यह विश्वास दिलाया कि सीट या पैसे की कमी से कोई भी छात्र शिक्षा से वंचित नहीं होगा, वे इस परिकल्पना के साथ कार्यों को गति देंगे। विदित हो कि रांची विधानसभा क्षेत्र के युवा प्रत्याशी पवन कुमार शर्मा ने आज न्यू मार्केट रातू रोड से मारवाडी काॅलेज लेन का दौरा कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।
मैराथन जनसंपर्क के क्रम में आज पवन शर्मा ने अपने सैकडों समर्थकों के साथ कचहरी चौक, रांची नगर निगम, लाइन टैंक रोड, थडपकना, एचबी रोड और प्लाजा रोड में भी जनसंपर्क कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। मौके पर लोगों ने श्री शर्मा को मुहल्ले में स्ट्रीट लाईट की कमी, सफाई, बिजली व गुणवत्तायुक्त पेयजल की अनुपलब्धता से अवगत कराया। यह भी कहा कि क्षेत्र में नियमित सफाई नहीं होने से मुहल्ले में मच्छरों का प्रकोप बढ गया है।
पवन शर्मा ने लोगों से कहा कि वर्तमान राजनैतिक परिवेश में वह जनता को एक स्पष्ट, सरल और टीम स्पिरिट से काम करनेवाले प्रत्याशी का विकल्प देने जा रहे हैं। मेरे प्रत्याशी बनने के बाद शहरवासियों को एक सशक्त विकल्प मिला है। समाज के हर तबके के लोगों से उन्होंने निवेदन किया कि उनका साथ दें और आदर्शों पर आधारित कार्यप्रणाली वाले रांची का निर्माण करें। यह भी कहा कि शहरवासियों का चुप रहना वर्तमान व्यवस्था परिवर्तन का संकेत देता है। साथ ही उन्होंने क्षेत्रवासियों से मिल रहे अपार जनसमर्थन के लिए उनका आभार जताया और कहा कि वे जीत रहे हैं।