आंध्र प्रदेश: जन सेना प्रमुख पवन कल्याण ने YSR कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) की सरकार ने आंध्र प्रदेश को देश की “ड्रग राजधानी” बना दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि वाईएसआरसीपी की शासन में युवाओं को कमजोर करने और गांजे का नशा दिलाने का ही काम किया है. कल्याण रविवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ‘हम इस तरह के बने नियम को खत्म कर देंगे और इस वाईएसआरसीपी सरकार को राज्य से बाहर करेंगे. इसने राज्य को नशीली दवाओं की राजधानी में बदल दिया है.

राज्य की रक्षा करना ही मेरा उद्देश्य

साथ ही उन्होंने कहा कि “मेरा उद्देश्य राज्य की रक्षा करना है. मैं अनकापल्ली नुकलम्मा की मां (नूकाम्बिका अम्मावरी मंदिर की देवी) को इस बात की गवाह बनाते हुए कहता हूं कि मैं आंध्र प्रदेश राज्य की रक्षा करूंगा. ऐसा कहा जाता है कि सत्ता मिलने के बाद ही कोई भी व्यक्ति का व्यक्तित्व उभर कर सामने आता है. अब जाकर राज्य के लोगों को इस मुख्यमंत्री (वाईएस जगन मोहन रेड्डी) को सत्ता देने का मतलब समझ में आया है.”

Share.
Exit mobile version