रांची : बंगाली युवा मंच चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित होने वाला सालाना पौष मेला इस बार सादगी भरा होगा. देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के कारण इस बार मेला में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं. दो दिवसीय यह मेला 28 दिसंबर से रांची के भगवान बिरसा मुंडा स्मृति पार्क में शुरू हो रहा हैं.
सुप्रियो भट्टाचार्य ने दी जानकारी
ट्रस्ट के संरक्षक भट्टाचार्य ने कहा कि इस मेले का उद्देश्य न केवल स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देना हैं, बल्कि रांचीवासियों को अपनी कला और परंपरा से जोड़ने का एक शानदार अवसर प्रदान करना हैं. मेला परंपरा, संस्कृति और आधुनिकता का एक अनूठा मिश्रण होगा, जिसमें कला, खानपान और मनोरंजन का विशेष अनुभव मिलेगा.
सुप्रियो भट्टाचार्य ने आगे बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने शोक व्यक्त किया हैं. उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह के आर्थिक सुधारों को देश कभी नहीं भूल पाएगा, और उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा.
Also Read : सिर्फ एक्टर नहीं बल्कि बतौर लेखक भी धूम मचा चुके है सलमान खान, ये थी इनकी लिखी सुपरहिट फिल्म