रामगढ़: जिले के भुरकुंडा पटेल नगर से पुलिस ने चार वर्ष से फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. बता दें कि अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी पतरातु बिरेन्द्र कुमार राम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि फरार वारंटी चंदन कुमार ग्राम पटेलनगर (गायत्री मंदिर के पीछे) थाना-पतरातु (भुरकुण्डा ओपी) स्थित अपने घर में है.
वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, पतरातु बिरेन्द्र कुमार राम के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर पिछले 4 वर्षों से फरार वारंटी चंदन कुमार (32 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया. पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार राम के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी की गई. इस छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक पतरातू योगेन्द्र सिंह, भुरकुंडा ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार, पुअनि अविनाश कुमार, पुअनि निर्भय कुमार गुप्ता, पुअनि कुणाल कुमार सदलबल शामिल थे.
ये भी पढ़ें:कल्पना सोरेन ने की अरविंद केजरीवाल की पत्नी से मुलाकात, I.N.D.I.A की रैली में होंगी शामिल