रामगढ़: जिले के पतरातू हफुवा पालू खलारी मुख्यमार्ग में तेज रफ्तार से होने वाली मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. प्रतिदिन इस रोड पर भीषण सड़क दुघर्टना देखने को मिलते रहते हैं. ऐसा ही मामला आज फिर हफुवा पालू रोड में देखने को मिला जहां भीषण सड़क दुघर्टना में बाइक सवार व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई.
जानकारी अनुसार ओसाम निवासी सावना सोरेन हफुवा से शादी से अपने घर असवा पोटंगा जाने के क्रम मे हफुवा पालू स्थित एक टर्बो के चपेटे में आने से घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि टर्बो तेज रफ्तार में आ रही थी और उसी क्रम में बाइक सवार सवना उरांव को अपनी चपेट में लेकर रौंदते हुए उन्हें मौत की घाट उतारकर चली गई. दुर्घटना के बाद लोगों की भारी भीड़ वहां जमा हो गई. इसके बाद पतरातू थाना के पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच बार-बार एक ही सवाल सामने आता है कि तेज़ रफ़्तार इन वाहनों पर अंकुश कौन लगाएगा.