रामगढ़ः मादक पदार्थों के खिलाफ रामगढ़ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले भर में लगातार छापेमारी अभियान चल रही है. जिसमें पतरातू पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 17.54 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस संबंध में गुरुवार को पतरातू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिरेंद्र राम की अध्यक्षता में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया.जिसमें बताया गया कि पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार को पतरातू क्षेत्र में मादक पदार्थ की खरीद-बिक्री से संबंधित गुप्त सूचना मिली थी.
जिसके बाद एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ पतरातू बिरेंद्र राम के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी अभियान चलाया गया. इस क्रम में पतरातू थाना क्षेत्र के खैरा मांझी चौक स्थित प्रेम सिंह के बंद स्टोन क्रशर के पास तीन संदिग्ध युवकों को पकड़ा गया. जिनकी पहचान अमृतनाथ उपाध्यक्ष (28वर्ष) पंच मंदिर, पतरातू निवासी, राहुल गुरूंग (26 वर्ष) हनुमानगढ़ी, पतरातू निवासी और रोहित कुमार दांगी (22 वर्ष) हरली, बड़कागांव थाना निवासी के रूप में हुई. तलाशी के दौरन तीनों युवकों के पास से कुल मिलाकर 17.54 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया.
गिरफ्तार अमृतनाथ उपाध्यक्ष के पास एक की-पैड मोबाइल, 500 नगद, स्कूटी और 1.14 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया गया. वहीं राहुल गुरुंग के पास से एंड्रॉयड मोबाइल, 0.44 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया गया. जबकि रोहित कुमार दांगी के पास से एंड्रॉयड मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, 2690 रुपये नगद और 16.26 ग्राम बाउन शुगर जब्त किया गया है.
मामले में प्राथमिकी दर्ज कर तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अभियान में एसडीपीओ पतरातू बिरेंद्र राम, सर्किल इंस्पेक्टर योगेंद्र कुमार, पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता, पुअनि प्रदीप कुमार रजक, शिव कछायप, संतोष कुमार सिंह सदलबल शामिल थे.