Ranchi : रांची से पटना जाने वाले यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है. भारतीय रेलवे ने कल यानी 17 मार्च से पटना से चर्लपल्ली के लिए एक नई स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है, जो रांची के रास्ते होकर जाएगी. इस ट्रेन का संचालन यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है, खासकर उन लोगों के लिए जो ट्रेन से यात्रा करते हैं.
ट्रेन की समय-सारणी :
पटना-चर्लपल्ली स्पेशल (वाया-रांची) ट्रेन
- ट्रेन संख्या : 03253
- परिचालन अवधि : 17 मार्च 2025 से 28 मई 2025
- यात्रा दिवस : सोमवार और बुधवार
- पटना से प्रस्थान : 15:00 बजे
- चर्लपल्ली आगमन : 03:30 बजे (अगले दिन)
ट्रेन मार्ग :
पटना से गया, बोकारो स्टील सिटी, रांची, हटिया, राउरकेला, दुर्ग, नागपुर, बेल्लमपल्ली होते हुए चर्लपल्ली पहुंचेगी.
चर्लपल्ली-पटना स्पेशल (वाया-रांची) ट्रेन
- ट्रेन संख्या : 07255 (प्रत्येक बुधवार)
- परिचालन अवधि : 19 मार्च 2025 से 28 मई 2025
- चर्लपल्ली से प्रस्थान : 23:00 बजे
- पटना आगमन : 11:30 बजे (अगले दिन)
चर्लपल्ली-पटना स्पेशल (वाया-रांची) ट्रेन
- ट्रेन संख्या : 07256 (प्रत्येक शुक्रवार)
- परिचालन अवधि : 21 मार्च 2025 से 30 मई 2025
- चर्लपल्ली से प्रस्थान : 21:00 बजे
- पटना आगमन : 09:30 बजे (अगले दिन)
कोचों की संख्या :
इन ट्रेनों में कुल 24 कोच होंगे. जिनमें SLRD के दो कोच, सामान्य श्रेणी के छह कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 12 कोच, वातानुकूलित तीन-टियर के दो कोच और वातानुकूलित दो-टियर के दो कोच शामिल होंगे. यह नई ट्रेन सेवा यात्रियों को एक आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी.
Also Read : झारखंड में गर्मी का प्रकोप, अधिकांश जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार
Also Read : ASI का ह’त्यारोपी एनकाउंटर में ढेर
Also Read : CM हेमंत ने पैतृक निवास नेमरा में मनाया ‘बाहा पर्व’, देखें VIDEO
Also Read : मार्च में लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, किस दिन… जानें
Also Read : राज्यपाल गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत ने दी होली की शुभकामनाएं
Also Read : नहीं रहे काजोल के सगे चाचा,60 के दशक के थे सुपरस्टार…