रांची: रांची के रास्ते पटना सिकंदराबाद/हैदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय रेलवे ने लिया है. इसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इन ट्रेनों में एसएलआरडी के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 03 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 12 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 04 कोच एवं वातानुकूलित 2-टियर के 02 कोच, कुल 23 कोच होंगे. ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 03253/07255/ 07256 पटना सिकंदराबाद/हैदराबाद पटना एक्सप्रेस स्पेशल वाया रांची का परिचालन किया जाएगा. ट्रेन संख्या 03253 पटना सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल (वाया रांची) यात्रा प्रारंभ दिनांक 14.10.2024 से 30.12.2024 तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को पटना से प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन का पटना प्रस्थान 15:00 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 21:20 बजे प्रस्थान 21:22 बजे, रांची आगमन 23:25 बजे प्रस्थान 23:35 बजे, हटिया आगमन 23:50 बजे प्रस्थान 23:55 बजे, राउरकेला आगमन 03:00 बजे प्रस्थान 03:05 बजे, दुर्ग आगमन 10:10 बजे प्रस्थान 10:20 बजे, नागपुर आगमन 15:50 बजे प्रस्थान 16:00 बजे एवं सिकंदराबाद आगमन 03:30 बजे होगा.
ट्रेन संख्या 07255 हैदराबाद पटना एक्सप्रेस स्पेशल (वाया रांची) यात्रा प्रारंभ दिनांक 16.10.2024 से 01.01.2025 तक प्रत्येक बुधवार को हैदराबाद से प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन का हैदराबाद प्रस्थान 22:50 बजे, सिकंदराबाद आगमन 23:15 बजे प्रस्थान 23:20 बजे, नागपुर आगमन 09:20 बजे प्रस्थान 09:30 बजे, दुर्ग आगमन 13:50 बजे प्रस्थान 14:00 बजे, राउरकेला आगमन 22:10 बजे प्रस्थान 22:15 बजे, हटिया आगमन 01:15 बजे प्रस्थान 01:20 बजे, रांची आगमन 01:35 बजे प्रस्थान 01:45 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 04:03 बजे प्रस्थान 04:05 बजे एवं पटना आगमन 11:30 बजे होगा.
ट्रेन संख्या 07256 सिकंदराबाद पटना एक्सप्रेस स्पेशल यात्रा प्रारंभ दिनांक 18.10.2024 से 27.12.2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को सिकंदराबाद से प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन का सिकंदराबाद प्रस्थान 21:00 बजे, नागपुर आगमन 07:20 बजे प्रस्थान 07:30 बजे, दुर्ग आगमन 11:50 बजे प्रस्थान 12:00 बजे, राउरकेला आगमन 20:10 बजे प्रस्थान 20:15 बजे, हटिया आगमन 23:15 बजे प्रस्थान 23:20 बजे, रांची आगमन 23:35 बजे प्रस्थान 23:45 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 02:03 बजे प्रस्थान 02:05 बजे एवं पटना आगमन 09:30 बजे होगा.