पटना : भीषण गर्मी के कारण  टना जिले के स्कूलों में दो दिनों के लिए छुट्टी बढ़ा दी गई है. इसको लेकर पटना के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने इससे संबंधित आदेश जारी किया है. जिसमें 18 और 19 जून को जिले में आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. पटना डीएम शीर्षत कपिल अशोक की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 18 और 19 जून को पटना जिले में भीषण गर्मी और लू की स्थिति बनी हुई है. जिसका छात्रों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है. ऐसे में 18 जून से 19 जून 2024 तक पटना के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है. हालांकि इस दौरान स्कूल के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी स्कूल/कार्यालय में उपस्थित रहकर अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे.

गौरतलब है कि बिहार में पिछले 15 दिनों से तेज धूप का असर जारी है. तापमान में जरा भी कमी नहीं आ रही है. दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर है. जिसके कारण घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. इस भीषण गर्मी को देखते हुए पटना जिले के स्कूलों में दो दिनों के लिए छुट्टी बढ़ा दी गई है.

Share.
Exit mobile version