रांची: यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस को जहानाबाद स्टेशन पर स्टॉपेज दिया है. रेल मंत्रालय द्वारा यह सुनिश्चित किया गया हैं कि ट्रेन संख्या 22349/22350 पटना-रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का दानापुर मंडल के जहानाबाद स्टेशन पर अगले आदेश तक प्रायोगिक ठहराव होगा. ट्रेन संख्या 22349 पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का यात्रा 01.03.2024 से जहानाबाद स्टेशन पर आगमन 07:34 बजे और प्रस्थान 07:36 बजे होगा. वहीं ट्रेन संख्या 22350 रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का यात्रा प्रारम्भ 01.03.2024 से जहानाबाद स्टेशन पर आगमन 21:25 बजे एवं प्रस्थान 21:27 बजे होगा. अन्य सभी स्टेशनों पर ट्रेन की समय सारणी पूर्ववत रहेगी.

पीएम ने 27 जून 2023 को दिखाई थी झंडी

झारखंड और बिहार के लोगों के लिए 27 जून 2023 का दिन बेहद खास था. रांची-पटना के बीच पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की गई थी. भोपाल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आनलाइन हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना किया था. एक साथ पांच वंदे ट्रेनों को रवाना किया गया था. उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर किया गया था. वहीं रांची में वर्चुअल तैयारी की गई थी. जगह-जगह एलईडी स्क्रीन लगाए गए थे.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने डीवीसी बोकारो थर्मल एफजीडी प्लांट का किया उद्घाटन, 368 करोड़ की लागत से हुआ निर्माण

Share.
Exit mobile version