पटना : पटना एयरपोर्ट और गुजरात के वडोदरा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इस धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सीआईएसएफ से लेकर स्थानीय पुलिस एयरपोर्ट पर सघन तलाशी अभियान चला रही है. पटना एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बताया कि यह धमकी ईमेल के जरिए मिली है. इसलिए एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. वहीं वडोदरा पुलिस का कहना है कि पहले भी कई बार मॉक कॉल के जरिए ऐसी हरकतें हुई हैं और फिर वे अफवाह साबित हुईं, लेकिन एयरपोर्ट पर ईमेल भेजने वाले की जांच की जा रही है.
बिहार | पटना एयरपोर्ट पर बम की धमकी वाला ईमेल मिला है। एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। विस्तृत जानकारी का इंतजार है: पटना एयरपोर्ट निदेशक
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 18, 2024