पटना: बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में शराब की तस्करी जारी है. नवंबर में प्रदेश के विभिन्न जिलों में 40 से अधिक लोगों की जहरीली शराब से मौत के बाद नीतीश सरकार ने शराब कारोबारियों पर सख्ती बरतने का निर्देश दिया. जिसके बाद पुलिस और प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसी क्रम में पटना के दीघा थाना क्षेत्र से शराब पीने और बेचने के मामले में पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार पुलिस के शराब बेचे जाने और कुछ लोगों के शराब पीने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी करके दीघा थाना क्षेत्र से 9 लोगों को शराब पीने और बेचने के आरोप में पकड़ा है. सभी आरोपियों का मेडिकल करवाकर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
इस मामले में पुलिस पदाधिकारी शिकन्दर यादव ने बताया कि अनुमण्डल अस्पताल में गिरफ्तार किये गये लोगों की कोरोना जांच करायी गयी है. इसके बाद इन लोगों को जेल भेजा जाएगा.