गुमला : लोक सभा चुनाव करीब है. ऐसे में नेता ग्रामीणों को नित नए वादे करते नजर आ रहे हैं. लेकिन शायद इस सड़क पर अभी तक नेताजी की नजर नहीं गई वर्ना अबतक नेताजी ने कोई ना कोई आश्वासन जरूर दे दिया होता. हम बात कर रहे हैं हवाई अड्डा से धोधरा, कुम्हरिया मधुवन कसीरा भाया पतिया सड़क की. जिसकी हालत बताने योग्य नहीं है.
जानकारी के मुताबिक वर्ष 2001 के आसपास ग्रामीण कार्य विभाग से करोड़ों की लागत से बने इस सड़क में अब बड़े बड़े बोल्डर निकल आए हैं. जिसमें गाड़ी चलाना तो दूर पैदल चलना भी दुभर हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि चुनाव का समय आता है नेताजी आते हैं. उम्मीद देते हैं और चले जाते हैं. लेकिन काम पूरा नहीं होता है.
इस सड़क को लेकर भी चुनावो से पहले कई दलों ने सड़क को ठीक करने का भरोसा दिया लेकिन कई साल बीत गए आजतक सड़क की हालत वैसी की वैसी है. बहरहाल सड़क को लेकर एक बार फिर ग्रामीण गोलबंद हो रहे हैं और हो सकता है इस बार नेताजी को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है.
इसे भी पढ़ें: ग्रेडिंग में सफल बिशप स्कूल के कराटे खिलाड़ी हुए सम्मानित