रांची: रिम्स में मरीजों को डाइट देने का काम एजेंसी कर रही है. हाइजीनिक और पैक्ड खाना मरीजों को बेड पर पहुंचाया जाता है. 78वां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिम्स किचन में काम करने वाली एजेंसी ने सभी मरीजों को नाश्ते में लड्डू और गुलाब जामुन दिया. रिम्स किचन के मैनेजर फैसल खान ने बताया कि हमारा उद्देश्य है समय पर सभी मरीजों को पौष्टिक आहार मिले. बता दें कि रिम्स में पिछले कई सालों से हाइजीनिक खाना मरीजों को परोसा जा रहा है. सुबह की चाय से लेकर नाश्ता, लंच, स्नैक्स और डिनर से मरीज तेजी से रिकवर हो रहे है.