रांची: सदर हॉस्पिटल का नया ब्लॉक शुरू होने के बाद से मरीजों के लिए सुविधाएं बढ़ाई जा रही है. इसी कड़ी में मरीजों के सभी टेस्ट एक ही छत के नीचे किए जा रहे है. प्रबंधन ने टेस्ट और उसके लिए लगने वाले चार्ज की लिस्ट लगा दी है. जिसमें साफ है कि मरीजों को किसी भी जांच के लिए 50 रुपये से ज्यादा खर्च नहीं करने होंगे. डेंगू का टेस्ट मात्र 27 रुपये में किया जाएगा. वहीं कुछ जांच के लिए 200 रुपये और एक-दो जांच के लिए सबसे ज्यादा 300 रुपये ही देने होंगे. इससे मरीजों की जेब नहीं कटेगी और उन्हें प्राइवेट लैब की दौड़ भी नहीं लगानी होगी.
एक ही फ्लोर पर कलेक्शन सेंटर
हॉस्पिटल में हर तरह के मरीज आते है. जिन्हें डॉक्टर ब्लड टेस्ट कराने की सलाह देते है. अब मरीजों को सस्ते दर पर सभी टेस्ट उपलब्ध कराए जा रहे है. इसके लिए एक ही फ्लोर पर सैंपल कलेक्शन सेंटर बनाया गया है. जहां पर अलग-अलग बीमारी के मरीजों के सैंपल कलेक्ट किए जाते है. इसके बाद सभी सैंपल टेस्ट के लिए लैब में भेज दिए जाते है.
पैथोलॉजी टेस्ट रेट (रुपये में)
हेमोग्राम 90
एचबी 15
इएसआर 5
बीटीसीटी 10
सीएसएफ सेल काउंट 15
बैंड सेल 10
टीसीडीसी (डब्ल्यूबीसी) 27
टीसी (आरबीसी) 15
एफएनएसी 35
ब्लड स्मीयर 10
एचपीई 45
एचएसएफ 15
साइटोलॉजी एग्जाम 32
पैप स्मीयर 32
बोन मैरो एग्जाम 27
सीके (एमबी) 90
सिकलिंग टेस्ट 20
पीटी 27
कालेस्ट्राल 36
पीबीएस कमेंट 10
पीसीवी एमसीवी एमसीएच 90
यूरीन आरई 20
प्लेटलेट काउंट 15
यूरीन शुगर 10
स्टूल शुगर 15
प्लेटलेट काउंट 15
माइक्रोबायोलॉजी टेस्ट रेट
एएफबी कल्चर 50
ग्राम्स स्टैनिंग 10
कंजंटीवल स्वाब सी+एस 20
स्मीयर फॉर केएलबी 27
सीएसएफ (बैक्टीरिया) 10
मैनटॉक्स टेस्ट (10 टीयू) 15
पीयूएस सी एस 20
विडाल टेस्ट 20 यूरीन सीए एस20
एचबीएसएजी 90
हेपेटाइटिस सी 200
वाटर कल्चर 45
आर ए फैक्टर 23
वीडीआरएल 10
वीडीआरएल एच एंड डब्ल्यू 20
आर इ स्टूल 20
स्टूल (आक्यूल्ट ब्लड) 10
ब्लड ग्रुप एंड आरआच 15
एएसओ टाइटर 45
डेंगू 27
मैनटॉक्स टेस्ट (5 टीयू) 15
स्मीयर फॉर केएलबी 27
यूरीन सी एंड एस 20
बायोकेमेस्ट्री टेस्ट रेट
सीरम एल्बुमीन 15
सीरम अल्कलाइन फास्फेट 15
सीरम एमाइलेज 27
ब्लड शुगर पीपी 30
ब्लड शुगर (आर) 25
ब्लड शुगर फास्टिंग 15
बन 10
सीरम कैल्सियम 30
सीरम क्लोराइड 27
सीरम सोडियम 50
सीएसएफ क्लोराइड 5
सीरम पोटैशियम 15
सीएसएफ ग्लूकोज 15
सीएसएफ प्रोटीन 15
फास्फोरस 27
एचडीएल 36
सीरम कालेस्ट्राल 36
सीरम बिलरूबिन 15
सीरम बिलरूबिन टोटल एंड डायरेक्ट 15
सीरम क्रिटनीन 27
एसजीओटी 15
एसजीपीटी 15
एलएफटी 45
लिपिड प्रोफाइल 200
ब्लड यूरिया 10
टोटल प्रोटीन 15
सीरम क्रिटनीन 27
टी 3 90
टीएसएच 180
टी3, टी4, टीएसएच 200
टोटल ग्लिसराइड (टीजी) 68
सीरम यूरिक एसिड 15
यूरीन बीएस, बीपी, यूआरओ 10
सिरम इलेक्ट्रोलाइट्स 60
आस्मोटिक फ्रैजिलिटी 27
एचपीएलसी 300
इसे भी पढ़ें: तेज रफ्तार वाहन ने 7 युवकों को रौंदा, दो ने तोड़ा दम