धनबाद : जिले के जोडाफटक स्थित पाटलिपुत्र नर्सिंग होम मल्टीस्पेशलिट हॉस्पिटल के सभागार में एक मरीज का घुटने का सफल ऑपरेशन किया जाने पर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर निखिल डोलिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. मीडिया से बात करते हुए निखिल डोलिया ने बताया कि केंदुवा खटाल की रहने वाली प्रकाश देवी की पिछले कई वर्षों से दोनों पैर टेढ़ा हो गया था और वह अपना दैनिक कार्य नहीं कर पाती थी. मरीज का दाहिना पैर का ऑपरेशन 29/ 2/ 2024 को किया गया तथा एक महीने के बाद 2/2 /2024 को बाएं पैर का ऑपरेशन किया गया. मरीज अब अपने पैर पर खड़ी हो सकती है और दर्द से भी छुटकारा मिल रहा है. मरीज अब अपना दैनिक कार्य करने में समर्थ है. साथ ही घुटने की बीमारी से बचने के लिए कई उपाय बताएं,
वहीं डॉक्टर ने कुछ विशेष सलाह भी दिए है जिससे मरीजों को काफी सहुलियत मिल सकेगा. पहले तो घुटनों के सर्जरी को लेकर लोग बाहर का रास्ता अपनाते थे, लेकिन अब धनबाद में यह ऑपरेशन या सर्जरी नॉर्मल हो चुकी है, जिससे लोग बाहर जाने से बच सकेंगे. उन्होंने ऐसे मरीजों को सलाह दी गई की इस बीमारी से घबराने की जरूरत नहीं है. सही समय पर संकोच किए बिना इसका इलाज जरूर करवायें. अगर सही समय पर इलाज की शुरुआत कर दी गई तो शायद सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ेगी.
इसे भी पढ़ें: आचार संहिता के नाम पर व्यापारियों को परेशान नहीं करे प्रशासन : संजय अग्रवाल