धनबाद : जिले में धनबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत जलान हॉस्पिटल में बीती रात लोगों ने मरीज की मौत के बाद जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंचे क्षेत्र के पूर्व पार्षद मनोरंजन सिंह ने स्थिति का जायजा लेते हुए मीडिया से बात करते हुए बताया कि मृतक चंदन दास को चार दिन पूर्व पहले गुरुवार को भर्ती कराया गया था. जिसके बाद उसका इलाज चल रहा था. इस क्रम में आज रात (रविवार की रात) डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मरीज की मौत की बात फैल गई.

इस पर आक्रोशित लोगों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. शोकाकुल मां बार बार कह रही थी कि अस्पताल वालों ने मेरे बेटे को मार डाला. मुझे मेरा बेटा वापस चाहिए. जब मीडिया ने मौत की वजह जानने की कोशिश की तब अस्पताल प्रबंधन नजर छुपाता दिखा. हालांकि, मौके पर स्थानीय पुलिस ने पहुंचकर किसी तरह स्थिति को काबू किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के पिता का नाम महादेव दास है जो दिव्यांग हैं. घर का भरण पोषण करने वाला एकमात्र चंदन  दास ही था.

ये भी पढ़ें : आपका केजरीवाल शेर है, ज्यादा दिन जेल में नहीं रहेगा: सुनीता केजरीवाल

Share.
Exit mobile version