UMA DASGUPTA DEATH: एक्ट्रेस उमा दासगुप्ता सत्यजीत रे की क्लासिक फिल्म पाथेर पांचाली में दुर्गा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस उमा दासगुप्ता अब इस दुनिया में नहीं रहीं. उनका निधन सोमवार की सुबह एक प्राइवेट हॉस्पिटल में हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उमा दासगुप्ता लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थीं। उनके निधन की खबर सबसे पहले अभिनेता और सांसद चिरंजीत चक्रवर्ती ने दी.
फिल्म पाथेर पांचाली. में उमा दासगुप्ता ने अपू की बड़ी बहन, दुर्गा का किरदार निभाया था, जो भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित और यादगार किरदारों में से एक माना जाता है। उनके अभिनय ने न केवल फिल्म के भावनात्मक दृश्य को प्रगाढ़ किया, बल्कि उन्हें सिनेप्रेमियों के दिलों में स्थायी स्थान दिलाया.
हालांकि, उमा दासगुप्ता ने पाथेर पांचाली के बाद फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली थी और वह कभी भी बड़े पर्दे पर वापस नहीं आईं, लेकिन उनका अभिनय आज भी दर्शकों के जेहन में ताजे तौर पर बसा हुआ है। इसी साल, उमा दासगुप्ता के निधन की अफवाहें फैली थीं, लेकिन बाद में चिरंजीत चक्रवर्ती ने इन अफवाहों को झूठा बताया था। अब, उनके निधन के बाद कई सितारे और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग शोक प्रकट कर रहे हैं.
टीएमसी सांसद और लेखक कुणाल घोष ने भी फेसबुक पर पोस्ट लिखकर उमा दासगुप्ता के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, “पाथेर पांचाली की दुर्गा हमेशा के लिए चली गई.”
उमा दासगुप्ता का निधन भारतीय सिनेमा की एक और अनमोल धरोहर के चले जाने का प्रतीक है
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी हालिया हिट फिल्म 'भूल भुलैया 3' की सक्सेस का…
नई दिल्ली: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में संविधान दिवस के कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सांसद…
मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी जिले के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के बलुआ गुआबारी में पैक्स…
रांची: रांची के उपायुक्त वरुण रंजन ने मंगलवार को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित सभागार में जिले…
नई दिल्ली: 26 नवंबर को संविधान की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू…
This website uses cookies.