आगरा: बुधवार को मथुरा से झांसी की तरफ आ रही पातालकोट एक्सप्रेस के दो जनरल बोगी में भांडई रेलवे स्टेशन के पास तेज धमाके के बाद आग लग गई. जिसके बाद ट्रेन को रोककर सभी यात्रियों को सकुशल उतारा गया. वहीं रेलवे के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए. ट्रेन की बोगियों में आग लगने के कारण अन्य ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया है. बता दें की मथुरा से झांसी की ओर जा रही पातालकोट एक्सप्रेस दोपहर में आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पहुंची थी यहां से ट्रेन झांसी के लिए रवाना हुई थी. जैसे ही ट्रेन कैंट से आठ किलोमीटर दूर भांडई रेलवे स्टेशन पहुंची वैसे ही ट्रेन की जनरल बोगी में तेज धमाका हुआ और इसके बाद धुंआ और आग की लपटें निकलने लगी. बोगी में धुंआ और आग से यात्रियों का दम घुटने लगा. आग लगने के बाद यात्रियों के बीच भगदड़ और चीख-पुकार मच गई.

यात्र‍ियों ने कूदकर बचाई अपनी जान

आग लगने के बाद ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा ट्रेन को रोका और तुरंत रेलवे कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी. ट्रेन के रुकते ही यात्रियों ने बोगी से कूदकर अपनी जान बचाई. वहीं रेलवे और पुलिस के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए. फिर फायर ब्रिग्रेड को बुलाया गया और आग को काबू कर लिया गया. फिलहाल रेलवे आग लगने के कारणों की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: जमशेदपुर: 150 लोगों का जत्था हुआ हुजूर साहिब गुरुद्वारा नांदेड़ के लिए रवाना

Share.
Exit mobile version