JoharLive Team

रांचीः तमाड़ प्रखंड के परासी गांव में धारा 144 लागू कर दी गई है। पत्थलगड़ी समर्थक ‘भारत सरकार कुटुंब परिवार’ संघ की तरफ से गुरुवार को परासी पंचायत के बंदासरना में आध्यात्मिक आरती सभा का आयोजन किया जाना था। सैकड़ों की संख्या में पत्थलगड़ी समर्थकों के जन जुटान का गुरुवार को कार्यक्रम पूर्व निर्धारित था।
भारत सरकार कुटुंब परिवार के बैनर तले महाआरती कार्यक्रम से संविधान विरोधी पत्थलगड़ी की जानी थी। साथ ही विशाल पथलगड़ी महाआरती कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में तमाड़, खूंटी और चाईबासा से पत्थलगड़ी समर्थक सादे लिबास में पहुंचने वाले थे। महाआरती पत्थलगड़ी कार्यक्रम में कुछ लोग गुजरात से भी शामिल होने वाले थे। मामले की जानकारी होने पर अनुमंडल पदाधिकारी समेत पुलिस प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए परासी पंचायत के पूरे इलाके में धारा 144 लगा दी। एहतियात के तौर पर जगह-जगह पुलिस बलों की भी तैनाती की गई है। पुलिस प्रशासन को गुप्त सूचना मिली थी कि पत्थलगड़ी से जुड़े हुए बड़े नेता भी इस मंच से कार्यक्रम को संबोधित करने वाले हैं। प्रशासन को अंदेशा था कि भारत कुटुंब परिवार के लोग कार्यक्रम में सरकार विरोधी भड़काऊ भाषण देकर आसपास के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करेंगे। जानकारी के अनुसार रांची-खुंटी पुलिस ने कार्यक्रम से पूर्व ही मोर्चा संभाल लिया और धारा 144 लगाकर भारी संख्या में पथलगड़ी समर्थकों को चुनौती दी है।

Share.
Exit mobile version