खूंटी में नुक्कड़ टीम की महिलाओं के साथ गैंगरेप के फरार आरोपियों की चल- अचल संपत्ति जब्त होगी। एडीजी ऑपरेशन आरके मल्लिक ने बताया कि गैंगरेप के आरोपी बाजी समद, नोएल सांडी पूर्ति समेत तीनों आरोपियों का कुर्की वारंट लिया जा रहा। सरेंडर नहीं होने पर तीनों आरोपियों की चल- अचल संपत्ति जब्त करायी जाएगी। एडीजी ने बताया कि तीनों आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी, इसके लिए खूंटी पुलिस प्रयासरत है। वहीं खूंटी में विवादित पत्थलगड़ी से निपटने के लिए भी संवाद कायम करने की कोशिश पुलिस मुख्यालय कर रही। एडीजी ने बताया कि खूंटी में पत्थलगड़ी से प्रभावित ग्रामीणों को पुलिस पीड़ित मानकर कार्रवाई कर रही है।
शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ होगी कार्रवाई
एडीजी आरके मल्लिलक ने कहा कि विवादित पत्थलगड़ी कराने वाले शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ न्यायिक कार्रवाई की जाएगी। एडीजी ने बताया कि गृह सचिव, एडीजी स्पेशल ब्रांच समेत अन्य अधिकारियों ने खूंटी का दौरा किया था, वहां इस संबंध में रणनीति तैयार की गई है। एडीजी ने कहा कि युसूफ पूर्ति के यहां से मिले बैंक ऑफ ग्रामसभा के कागजों की पड़ताल खूंटी पुलिस कर रही है। जिन लोगों ने बैंक में पैसे जमा करने के लिए युसूफ पूर्ति को दिए पुलिस उन्हें पीड़ित मान रही है।
20 गांव के लोगों के साथ हो रहा संवाद
खूंटी पुलिस ने 20 गांव का चयन किया गया। इन में से कुछ गांव में पूर्व में पत्थलगड़ी हो चुकी है। लेकिन ग्रामीण अब पत्थलगड़ी के खिलाफ खड़े हो रहे हैं, उन गांव के लोगों ने पत्थलगड़ी करा रहे नेताओं का विरोध भी शुरू कर दिया है। एडीजी आरके मल्लिक ने बताया कि भीड़ के कारण कई लोगों ने पत्थलगड़ी को मौन सहमति दी थी, लेकिन अब इसके खिलाफ लोग बोलने लगे हैं। फाइन लगने के डर से भी लोग पत्थलगड़ी का समर्थन कर रहे थे।
खूंटी में थाना- ओपी को किया जाएगा सशक्त
खूंटी में विधि व्यवस्था से निपटने के लिए नए सृजित थानों में बलों की पर्याप्त मात्रा में तैनाती होगी। एडीजी आरके मल्लिक ने बताया कि 388 दारोगा व 6000 आरक्षियों का प्रशिक्षण जुलाई महीनें के अंत तक खत्म हो जाएगा। इन पुलिसकर्मियों में से बड़ी संख्या में खूंटी में तैनाती होगी, ताकि विधि व्यवस्था संबंधी समस्या से निपटने में दिक्कत न हो।