पाकुड़ : जिला मुख्यालय स्थित अंबेडकर चौक और आसपास के इलाके में सड़क की स्थिति बेहद खराब हो गई हैं. चारों ओर धूल कण और प्राइवेट पत्थरों से सड़कें पट चुकी हैं, जिससे पैदल चलने और वाहन चलाने में काफी दिक्कत हो रही हैं. नगर परिषद केवल कागजों में ही काम कर रही हैं, जबकि सच्चाई यह हैं कि सड़कें जर्जर हो चुकी हैं और आम आदमी के लिए इन पर चलना मुश्किल हो गया हैं.
सड़क पर चारों ओर बिखरे धूल कण और चिप्स की परतें हैं. यही नहीं, इस मार्ग से रोजाना सायकिल, मोटरसाइकिल, स्कूली बस, और टर्क चलते हैं, लेकिन इन खराब सड़कों के कारण दुर्घटना का खतरा बढ़ता जा रहा हैं. हाटपड़ा चौक, बिरसा चौक, अंबेडकर चौक, बाईपास सड़क और भगत सिंह चौक के रास्ते में लगातार जाम लगने से स्कूली बच्चों और आम लोगों की सुरक्षा को खतरा बना हुआ हैं.
स्थानीय लोगों का कहना हैं कि यह समस्या लंबे समय से बनी हुई हैं, लेकिन नगर परिषद और जिला प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं. सड़क के बिखरे हुए चिप्स और धूल कण न केवल चलने में परेशानी पैदा कर रहे हैं, बल्कि यह प्रदूषण और स्वास्थ्य समस्याओं को भी बढ़ा रहे हैं. लोगों का कहना हैं कि जल्द से जल्द इन सड़कों की मरम्मत होनी चाहिए ताकि उन्हें राहत मिल सके.
Also Read : रांची में क्रिसमस की रात भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर व स्कार्पियो की टक्कर में दो लोग घायल