रांचीः टाटीसिलवे स्थित जैप टू में शुक्रवार को रेडियो ऑपरेटर का पासिंग परेड हुआ. परेड में 482 रेडियो ऑपरेटर और 6 डीएसपी शामिल हुए. झारखंड पुलिस को नए डीएसपी भी मिले हैं. जो अब राज्य में योगदान देंगे.
इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने टॉपरों को सम्मानित भी किया. इस मौके पर डीजीपी नीरज सिन्हा, एडीजी अभियान संजय आनंद लटकर, डीआइजी पंकज कंबोज सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.