रांची : रांची रेल मंडल के तहत मेकान-सिरमटोली फ्लाईओवर के निर्माण कार्य के लिए भारतीय रेलवे ने 25 नवंबर से छह दिनों तक ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लेने का निर्णय लिया है. इस दौरान रांची-लोहरदगा रेलवे लाइन पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहेंगी. खासकर रांची-लोहरदगा-रांची मेमू स्पेशल (ट्रेन संख्या 08693/08694) को 25, 29, 30 नवंबर, 1, 2 और 3 दिसंबर को रद्द कर दिया गया है.

क्यों रेलवे लाइन हो रही ब्लॉक

रेलवे ने बताया कि यह ब्लॉक एलएंडटी कंपनी के अनुरोध पर लिया गया है, जो फ्लाईओवर निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए यह कदम उठाया गया है. रेलवे के अनुसार, दूसरा ब्लॉक एलएंडटी की ओर से नए प्रस्ताव आने के बाद लिया जाएगा. यह ब्लॉक रात के समय लिया जाएगा और इसके दौरान निर्धारित घंटों के लिए ट्रेन सेवाओं को बंद किया जाएगा. इस ब्लॉक के कारण लोहरदगा प्लेटफार्म से चलने वाली ट्रेनों का परिचालन बंद रहेगा, जिससे यात्रियों को असुविधा हो सकती है. हालांकि, रेलवे ने इसे एक जरूरी कदम बताया है ताकि भविष्य में बेहतर यातायात सुविधाएं उपलब्ध हो सकें.

मेकान-सिरमटोली फ्लाईओवर

मेकान-सिरमटोली फ्लाईओवर राज्य का पहला केबल स्टे ब्रिज बनने जा रहा है, जो तकनीकी रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण है. फिलहाल फ्लाईओवर के एक पिलर का निर्माण पूरा हो चुका है, जबकि दूसरे पिलर का काम तेजी से जारी है. हालांकि, एलएंडटी कंपनी को पथ निर्माण विभाग ने नवंबर तक काम पूरा करने का लक्ष्य दिया था, लेकिन समय सीमा में काम पूरा नहीं हो सका है.

रेलवे एलएंडटी की बैठक में बनी सहमति

कुछ दिनों पहले, रेलवे के डीआरएम और एलएंडटी के अधिकारियों के बीच हुई बैठक में ब्लॉक लेने पर सहमति बनी थी. इससे पहले, एलएंडटी ने दो बार ब्लॉक का प्रस्ताव दिया था, लेकिन विभिन्न कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया था.

Also Read: परिवार ने किया सामूहिक आत्महत्या का प्रयास, मुखिया दंपति की मौत, तीनों बच्चे भी गंभीर

Share.
Exit mobile version