कानपुर में बिल्हौर स्टेशन के पास ट्रेन में आग लगने से यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया. हादसे के बाद यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई. बता दें कि 15039 कासगंज एक्सप्रेस की बोगी में अचानक आग लग गई. एक्सप्रेस ट्रेन कानपुर-अनवरगंज से कासगंज जा रही थी. तत्काल प्रभाव से फायर सेफ्टी सिलेंडर की मदद से आग पर काबू पाया गया. जिसके बाद एक्सप्रेस की बोगी से सभी यात्री सुरक्षित निकले गए हैं. आग लगने की सूचना पर मौके पर एम्बुलेंस सहित पुलिस फोर्स पहुंची.
घटना बिल्हौर थाना क्षेत्र के सुभानपुर गांव की है. अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि आग बुझाने के प्रयासों के कुछ घंटों बाद आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि आग लगने के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.
वहीं फिलहाल किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है. ट्रेन ने घटनास्थल से अपनी यात्रा फिर से शुरू कर दी है और कानून एवं व्यवस्था को लेकर कोई समस्या सामने नहीं आई है. फिलहाल फर्रुखाबाद पहुंचने पर ट्रेन का आगे भी निरीक्षण किया जाएगा.