रांची: 6 और 7 दिसंबर को झारखंड में दक्षिण-पूर्व रेलवे द्वारा आद्रा मंडल में इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनें प्रभावित होंगी. इस दौरान 5 ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि 13 ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है. रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नॉन इंटरलॉकिंग कार्य आद्रा मंडल में किया जाएगा, जिसके कारण यह बदलाव होंगे.
ये ट्रेनें रहेंगी 6 और 7 दिसंबर को रद्द
- आद्रा-बरकाकाना-आद्रा मेमू पैसेंजर
- रांची-आसनसोल-रांची मेमू
- खड़गपुर-रांची-खड़गपुर मेमू एक्सप्रेस
- वर्द्धमान-हटिया-वर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस
- खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस (आद्रा-हटिया-आद्रा के बीच रद्द)
6 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें
- रांची-हावड़ा-रांची वंदेभारत (मुरी-गुंडा बिहार-चांडिल होकर)
- दुमका-रांची एक्सप्रेस (चंद्रपुरा-बरकाकाना-मुरी होकर)
- हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस (चंद्रपुरा होकर)
- पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस (चंद्रपुरा होकर)
- धनबाद-अल्लापुजा एक्सप्रेस (चंद्रपुरा रूट से)
7 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें
- रांची-हावड़ा-रांची वंदेभारत (मुरी-गुंडा बिहार-चांडिल होकर)
- रांची-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस, हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस
- दुमका-रांची एक्सप्रेस (चंद्रपुरा-बरकाकाना-मुरी होकर)
- हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस (चंद्रपुरा होकर)
- पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस (चंद्रपुरा होकर)
- धनबाद-अल्लापुजा एक्सप्रेस (चंद्रपुरा रूट से)
- रांची-दुमका एक्सप्रेस (मुरी-चंद्रपुरा होकर)
- रांची-पटना जनशताब्दी (चंद्रपुरा रूट से)
- पुरी-आनंदविहार टर्मिनल एक्सप्रेस (चांडिल-कोटशिला रूट से)
- रांची-गोड्डा एक्सप्रेस (मुरी-बरकाकाना-चंद्रपुरा होकर)
दक्षिण-मध्य रेलवे का ट्रैफिक ब्लॉक प्रभाव
दक्षिण-मध्य रेलवे के विकास कार्य के कारण ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा, जिसके चलते 6, 7, 9, 11, 13 और 14 दिसंबर को कुछ ट्रेनों का रूट बदला जाएगा. इन ट्रेनों में शामिल हैं धनबाद-अल्लापुजा एक्सप्रेस: निडदवोलु-भीमवरम टाउन-गुड़ीवाड़ा-विजयवाड़ा होकर चलेगी. हटिया-सर एम विश्वेश्वरैया बेंगलुरु एक्सप्रेस: 7 और 14 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग से चलेगी. हटिया-एर्नाकुलम एक्सप्रेस: 9 दिसंबर को परिवर्तित रूट से चलेगी. विकास कार्य के दौरान इन ट्रेनों का एलुरु स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा. रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की जानकारी और रूट में परिवर्तन के बारे में अपडेट ले लें.