रांची : झारखंड के रांची से बड़ी खबर आ रही है, जहां रेलवे ने चक्रधरपुर और आद्रा मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव और रद्दीकरण की घोषणा की है. रेलवे के अनुसार, एक से चार नवंबर तक टाटा-हटिया एक्सप्रेस सहित कुल छह ट्रेनें रद्द रहेंगी. इस दौरान करीब 34 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा.
रद रहेंगी ये ट्रेनें
रद्द होने वाली ट्रेनों में टाटानगर से हटिया एक्सप्रेस, बिलासपुर एक्सप्रेस, आसनसोल एक्सप्रेस, बरकाकाना पैसेंजर, झारग्राम पुरुलिया मेमू और आसनसोल-टाटानगर मेमू शामिल हैं. यह सभी ट्रेनें 4 दिसंबर तक रद्द रहेंगी.
बदले हुए मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें
इस दौरान आद्रा मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण रांची हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस और इंटरसिटी एक्सप्रेस को बदले मार्ग पर चलाया जाएगा. इन ट्रेनों को पुरुलिया के बजाय चांडिल, मुरी और गुंडाबिहार स्टेशन होते हुए टाटानगर से अपडाउन किया जाएगा. इससे झारखंड और बंगाल के कई स्टेशनों से आने-जाने वाले यात्रियों को असुविधा हो सकती है.
लोकल समेत एक्सप्रेस ट्रेनों का भी परिचालन रहेगा बाधित
रेलवे के अनुसार, इस अवधि में रांची, बोकारो, हटिया, बरकाकाना, खड़गपुर और आसनसोल मार्ग की लोकल ट्रेनों का परिचालन भी रद्द रहेगा. वहीं, धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस, पटना-रांची एक्सप्रेस और हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस जैसे कुछ अन्य प्रमुख ट्रेनें आद्रा लाइन ब्लॉक के दौरान बदले मार्ग से चलेंगी. वहीं, 5 दिसंबर को भुवनेश्वर से राजधानी एक्सप्रेस को एक घंटे की देरी से रवाना किया जाएगा, ताकि आद्रा की ब्लॉकिंग में फंसने से बचा जा सके.
Also Read: रात के अंधेरे में छत से घर में दाखिल हुए बदमाश और सोई हुई अवस्था में ही गोली मारकर शख्स की ले ली जान