चेन्नई: वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक यात्री के खाने में सांभर में कीड़ा मिलने का मामला सामने आया है. तिरुनेवेली से चेन्नई जा रही ट्रेन में एक यात्री ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें एल्युमिनियम कंटेनर में सांभर में तैरता हुआ कीड़ा नजर आ रहा है. इस घटना के बाद अन्य यात्रियों ने भी खाने की खराब गुणवत्ता पर नाराजगी जाहिर की. उनका कहना था कि ट्रेन की सुविधाएं तो अच्छी हैं, लेकिन भोजन की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं थी. कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने इस मामले को सोशल मीडिया पर उठाया और वीडियो शेयर करते हुए रेलवे से सवाल किया कि वह खाने की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठा रहे हैं. रेलवे ने इस शिकायत पर तत्काल प्रतिक्रिया दी. रेलवे के मुताबिक, संबंधित फूड पैकेट को डिंडीगुल स्टेशन पर जांच के लिए भेजा गया. जांच में यह पाया गया कि खाने के पैकेट से कीड़ा चिपका हुआ था. इसके बाद रेलवे ने सर्विस प्रोवाइडर पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. रेलवे ने यह भी कहा कि वह खाने की गुणवत्ता और यात्रियों की शिकायतों के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है.

Share.
Exit mobile version