नई दिल्ली : 18 दिसंबर की रात महानंदा एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी कोच में बिना टिकट वालों की भीड़ से परेशान होकर एक पैसेंजर स्वाति राज ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है. स्वाति राज ने सोशल मीडिया-X पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- यह महानंदा एक्सप्रेस (15483) में एसी फर्स्ट टियर की स्थिति है. मैं मैनेजमेंट से इसकी जांच करने की अपील करती हूं. हम फर्स्ट टियर में यात्रा करने के लिए ज्यादा पैसे देते हैं, इसके बाद भी मैं कोच में सुरक्षित नहीं महसूस कर रही हूं. पोस्ट में स्वाति ने पीएम मोदी, इंडियन रेलवे और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी टैग किया.
This is the current situation of AC 1st tier in Mahananda 15483. I request management to check this immediately as we are not feeling safe when we are paying extra for it. @narendramodi @indianrailway__ @AshwiniVaishnaw pic.twitter.com/FwsKWhLCXF
— Swati Raj (@SwatiRaj9294) December 17, 2023
Please share your PNR/UTS number and mobile no. preferably via DM to enable us to take immediate action. You may also raise your concern directly on https://t.co/JNjgaq1zyT or dial 139 for speedy redressal. https://t.co/Scc7XgkGve
— RailwaySeva (@RailwaySeva) December 16, 2023
पिछले हफ्ते कुंभ एक्सप्रेस का वीडियो वायरल हुआ था
ट्रेन के एसी कोच में बिना टिकट वाले पैसेंजर्स के घुसने का यह पहला मामला नहीं है. 12 दिसंबर को सोशल मीडिया पर कुंभ एक्सप्रेस (12369) का वीडियो वायरल हुआ था. इसमें कई लोग बगैर टिकट लिए बर्थ पर बैठे नजर आए थे.
इसे भी पढ़ें: आईपीएल में खेलने वाले झारखंड के पहले आदिवासी खिलाड़ी होंगे रॉबिन मिंज, गुजरात टाइटंस ने 3.60 करोड़ में खरीदा