नई दिल्ली : अफगानिस्तान में हुए एक हादसे की खबर आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार रूस की राजधानी मॉस्को जा रहा एक विमान अफगानिस्तान के बदख्शां क्षेत्र में हुआ क्रैश हो गया है. डीजीसीए अधिकारी ने पुष्टि की है कि यह भारतीय विमान नहीं है. जानकारी के मुताबिक, विमान शनिवार 20 जनवरी की रात को पहाड़ से टकरा गया था.
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, बदख्शां प्रांत के कुरान-मुंजन और जिबक जिलों के साथ तोपखाना के पहाड़ों में विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ. यह विमान एक छोटे आकार का विमान था और यह मोरक्कन पंजीकृत छोटा विमान था.
शुरुआती जानकारी देते हुए अफगानिस्तान की मीडिया ने जानकारी दी थी कि यह एक भारतीय विमान है. हालांकि, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने पुष्टि की कि दुर्घटनाग्रस्त विमान भारतीय नहीं है.