JoharLive Team
- 30 से अधिक इवेंट के साथ खत्म हुआ तीन दिवसीय जेवियर्स उत्सव.
- मस्ती के रंग में रंगा संत जेवियर्स का कैंपस.
रांचीः तीन दिवसीय जेवियर उत्सव का समापन रविवार को धूम-धड़ाके के साथ हुआ. कॉलेज कैंपस में जबरदस्त उत्साह और ऊर्जा देखने को मिली. महत्वपूर्ण 3 खिताब, जिस पर पूरे कॉलेज की नजरें थी, उसके निर्णय का भी दिन रविवार को ही था.
फैशन शो के आधार पर परवेज को मिस्टर जेवियर्स का खिताब मिला और रजनी मिस जेवियर्स बनी. इसके साथ ही बॉडीबिल्डिंग शो में अभिजीत कुमार विजेता बने और भीम ऑफ जेवियर्स की ट्रोफी हासिल की.
बता दें कि ये तीन खिताब जेवियर्स उत्सव के सबसे अहम है, जिसके लिए सबसे जबरदस्त कंपिटीशन होता है.
एग्ज्युबरेंस नाम से आयोजित फैशन शो में फेस ऑफ इंडिया, स्किल ऑफ इंडिया, खूबसीरत, स्ट्रीट स्टाइल आदि विषयों पर छात्र-छात्राओं ने रैंप वॉक किया.
आठ टीमों को फाइनल में जाने का मौका मिला, जिसके बाद विजेता चुने गए. इंडिजेनेक्शा को पहला स्थान मिला, इसकी प्रस्तुति बीकॉम की अदिति मुर्मू ने की. कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में ख्याति मुंजाल और रिद्धि उपस्थित रहीं.
भीम ऑफ जेवियर्स के लिए 12 फाइनलिस्ट चुने गए थे, जिनको स्टेज पर बॉडी दिखाने का मौका मिला. सभी फाइनलिस्टों ने बारी-बारी से अपने मसल्स दिखाए, जिसके आधार पर विजेता चुना गया. इसमें महेंद्र सिंह और इंद्रजीत सिंह को निर्णायक मंडली के तौर पर बिठाया गया था.
छात्र-छात्रओं के साथ शिक्षकों ने भी किया डांस –
जेवियर्स उत्सव के अंतिम दिन 30 से अधिक कार्यक्रम हुए जिसमें से कुछ फॉर्मल और कुछ इनफॉर्मल इवेंट्स थे. ग्रुप सिंगिंग और पब्जी टूर्नामेंट भी इन्हीं कार्यक्रमों में से एक थे. अंतिम समय में डीजे की धुन पर कॉलेज के छात्र छात्राओं के साथ-साथ शिक्षकों ने भी जमकर डांस किया और पूरा माहौल खुशनुमा हो गया. सभी छात्र छात्राओं के लिए जेवियर उत्सव यादगार कार्यक्रम बना, जिसमें प्रतिभा, उत्साह, ऊर्जा और ढेर सारी मस्ती का समागम देखने को मिला.