रांची : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की दो दिवसीय राज्य कमेटी की बैठक बुधवार को रांची में हुई. बैठक में पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात भी मौजूद रही. इस बैठक में राजमहल लोकसभा सीट पर सीपीएम का दावा और राज्य में आम उपभोक्ताओं के घर में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर मामलों पर चर्चा हुई. वृंदा करात ने कहा कि आनेवाले दिनों में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में उन राज्यों में पार्टी की राजनीतिक ताकत का आकलन करते हुए पार्टी ने तीन राज्यों में सीपीएम ने उम्मीदवार खड़ा करने का फैसला लिया है.
वृंदा करात ने कहा कि कुछ दलों के साथ मिलकर सीपीएम ने राजस्थान में 17, मध्य प्रदेश में 04 और छत्तीसगढ़ में 03 विधानसभा सीट पर उम्मीदवार दिया है. सीपीएम नेता ने उम्मीद जताई कि इन प्रदेशों में होनेवाले चुनाव में पार्टी की सीट और वोट दोनों बढ़ेगा. राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने कहा कि राजमहल लोकसभा सीट से सीपीएम अपना उम्मीदवार खड़ा करेगा. इस प्रस्ताव पर राज्य कमेटी ने सहमति दे दी है. इस प्रस्ताव को जल्द केंद्रीय कमेटी को भेज दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य में अभी तक इंडिया गठबंधन की कोई बैठक लोकसभा चुनाव को लेकर नहीं हुई है. ऐसे में हमारा राजमहल में मजबूत जनाधार को देखते हुए दावा बनता है.
प्रकाश विप्लव ने कहा कि राज्य की सीपीएम इकाई ने जिस तरह पिछले महीनों में महंगाई और विस्थापन जैसे मुद्दे पर जोरदार आंदोलन किया था. उसी तरह नवंबर महीने में स्मार्ट मीटर के विरोध में उपभोक्ताओं के समर्थन से जोरदार आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर भी केंद्र के दवाब में सरकार लगा रही है और इसका उद्देश्य बिजली चोरी रोकना नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम को निजी हाथों में सौंपना है. उन्होंने कहा कि राज्य में जहां जहां स्मार्ट मीटर लगा है. वहां के उपभोक्ताओं का बिजली बिल दोगुना तिगुना आ रहा है, यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: बाबूलाल मरांडी कल से छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में करेंगे चुनाव प्रचार
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.