रांची: राज्य में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के बाद अब झारखंड मुक्ति मोर्चा अलग योजना लांच करने जा रही है. इसी के तहत जेएमएम सम्मान योजना शुरू करने की तैयारी है. जिसके तहत महिलाओं को राज्य में हर महीने 2500 रुपए दिए जाएंगे. इसके लिए पार्टी महासचिव विनोद कुमार पांडेय चुनाव आयोग पहुंचे है. जहां इस योजना के शुरू करने को लेकर चुनाव आयोग से अनुमति लेने पहुंचे है. उन्होंने आयोग के सामने अपनी बातों को रखा. आयोग की ओर से कहा गया कि इस तरह के मामलों में जल्द ही निर्देश दिया जाएगा.

पार्टी पहले से कर रही थी काम

महासचिव ने कहा कि जेएमएम सम्मान योजना लेकर आई है. इसके लिए लंबे समय से काम चल रहा था. अब हमने सोचा कि आयोग से इस योजना को लेकर अनुमति ले ली जाए. चूंकि बीजेपी की गोगो दीदी योजना को लेकर आई है और उसपर कई जिलों में कार्रवाई हो रही है. उनके द्वारा भरवाए जा रहे फार्म कई तरह की चीजें गायब है. हमलोग अब आयोग से निर्देश का इंतजार कर रहे है. इसके बाद अपनी योजना को लेकर लोगों के बीच जाएंगे. हमलोग वह पार्टी है जो 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा नहीं करते. उनलोगों ने तो सभी के खाते में 15 लाख देने की बात कही थी. हमारी सरकार जो कहती है वह करती है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हमारा 1 लाख 36 हजार करोड़ बकाया दे दे तो राज्य की तसवीर बदल जाएगी.

Share.
Exit mobile version