धनबाद : धनबाद रेल मंडल के संसदीय कमेटी की बैठक शुक्रवार को डीआरएम के सभागार में हुई। इसमें सांसद पशुपतिनाथ सिंह समेत झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश तक फैले धनबाद रेल मंडल के संसदीय क्षेत्रों के सांसदों उपस्थित रहे। बैठक में पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक अनुपम शर्मा भी मौजूद रहे।
धनबाद से दिल्ली और बेंगलुरु के लिए सीधी ट्रेन चलाने की मांग
सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर आज की बैठक में बातचीत हुई है। जिसमें खासकर महत्वपूर्ण ट्रेनों में आपातकालीन कोटा, जिसमें नहीं है या कम है उन ट्रेनों में आपातकालीन कोटा को बढ़ाया जाए। साथ ही बरमसिया में निर्मित फ्लाईओवर से पैदल जा रहे हैं, यात्रियों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है। इसलिए रेलवे फ्लाईओवर के नीचे कुछ सीधी वैकल्पिक व्यवस्था करें जिससे आम जनों को परेशानी ना हो। सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने बैठक के लिए 24 बिंदुओं पर अपनी मांग पत्र संसदीय कमेटी को सौंपा। इसमें धनबाद से दिल्ली और बेंगलुरु के लिए सीधी ट्रेन चलाने की भी मांग शामिल है।
सामुदायिक भवन का हो निर्माण
उन्होंने कहा कि रेलवे की कॉलोनी, हिल कॉलोनी एवं वाचन वार्ड कॉलोनी में घनी आबादी है। परंतु सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए एक सामुदायिक भवन नहीं है। इसलिए रेलवे को ध्यान आकर्षित करते हुए कम से कम एक सामूहिक सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाना चाहिए। जिससे रेलवे कर्मियों को शादी विवाह में किसी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े।
वहीं गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि उनके क्षेत्र में रेलवे फ्लाईओवर को लेकर बैठक में अपनी बातों को रखा है। इस दौरान धनबाद रेल मंडल के डीआरएम समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।