संसद सत्र: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि संसद के माध्यम से हम छात्रों को संदेश देना चाहते हैं कि नीट का मुद्दा संसद के लिए महत्वपूर्ण है . हम चाहते हैं कि इस पर चर्चा करे. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि संसद की कार्यवाही कुछ नियमों और परंपराओं के आधार पर चलती है.

मैं विपक्ष से अनुरोध करता हूं कि आप जिस विषय पर चर्चा करना चाहते हैं, करें लेकिन राष्ट्रपति से संबंधित धन्यवाद प्रस्ताव पारित होने के बाद ही करें. लोकसभा में भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत करेंगे.

वहीं लोकसभा सदस्य बांसुरी स्वराज इस प्रस्ताव को मंजूरी देंगी. बता दें कि लोकसभा ने धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के लिए 16 घंटे का समय रखा गया है. इसका समापन मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब के साथ होगा. राज्यसभा में चर्चा के लिए 21 घंटे का समय रखा गया है. पीएम मोदी बुधवार को चर्चा पर जवाब दे सकते हैं.

Share.
Exit mobile version