रांची: शहर के महात्मा गांधी पथ (मेन रोड) पर फेरी वालों, वेंडर्स/खोमचा और अवैध वाहन पार्किंग आदि के द्वारा सड़क व सड़क फ्लैक पर अतिक्रमण करने के कारण यातायात प्रभावित हो रहा है. जिसके लिए रांची नगर निगम क्षेत्रांतर्गत सड़कों को जाम व अतिक्रमण मुक्त करने हेतु रांची नगर निगम, जिला प्रशासन और यातायात पुलिस संयुक्त रूप से अभियान चला रही है. प्रशासक के निदेशानुसार 20 फरवरी को अपर प्रशासक कमलाकांत गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें रांची नगर निगम, जिला प्रशासन और यातायात पुलिस के पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में शहर के मुख्य पथों पर पार्किंग पुशिंग अभियान चलाने हेतु आवश्यक निर्णय लिए गए.

ये दिए निर्देश

  • अवैध रूप से पार्किंग तथा अतिक्रमण शहर के लिए गंभीर समस्या है, इसके लिए शहर के मुख्य मार्गों पर लगातार सघन अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जाए.
  • निगम क्षेत्रांतर्गत ‘Parking Pushing Drive’ सभी मुख्य मार्गों में चलाए, जिसमें मुख्य रूप से व्यवसायिक भवनों के पार्किंग स्थल को चिन्हित कर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों/होटल/रेस्टुरेंट आदि के मालिक एवं कर्मचारियों के वाहनों को पार्किंग स्थल में लगवाने का कार्य किया जाए ताकि सड़क पर पार्किंग के कारण जाम की स्थिति पर रोक लगाया जा सके.
  • रांची नगर निगम के कुल 30 वाहन पार्किंग स्थल है तथा ऑटो/बस के लिए कुल 7 स्थल चिन्हित है. जिसपर अपर प्रशासक ने निदेश दिया कि शहर में जहाँ भी अव्यवस्थित रूप से मुख्य पथों पर ऑटो तथा ई-रिक्शा द्वारा पार्किंग किया जा रहा है, उन्हें चिन्हित करते हुए अतिक्रमण मुक्त करना सुनिश्चित करें. साथ ही निगम की पार्किंग स्थलों पर, जहां साइनेज नहीं है, वहा पार्किंग शुल्क के साथ साइनेज लगाने का भी निर्देश दिया गया.
  • पार्किंग स्थलों की कमी के कारण कुछ एक मुख्य मार्गों पर जाम की समस्या उत्पन्न होती है. जिसपर अपर प्रशासक द्वारा नगर प्रबंधक स्तर पर क्षेत्रवार कमिटी गठन करने का निदेश दिया गया. जिसमें यातायात पुलिस तथा जिला प्रशासन की टीम संयुक्त रूप से संभावित पार्किंग क्षेत्रों को देखते हुए नये पार्किंग स्थल चिन्हित करने तथा अनधिकृत ऑटो स्टैंड हटाने का कार्य करेगी.
  • शहर के विभिन्न चौक-चौराहों तथा अन्य पथों पर अनधिकृत बिजली के खंबे, ट्रैफिक खंबे इत्यादि जो यातायात प्रभावित कर रहे है, उन्हें भी चिन्हित करते हुए अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया.
  • वेंडिंग जोन चिन्हित तथा विस्थापित वेंडर्स को व्यवस्थित करने हेतु किए जा रहे कार्य में गति लाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया.

ये रहे मौजूद

एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) राजेश्वर नाथ आलोक, उप प्रशासक अनवर हुसैन, उप प्रशासक रविन्द्र कुमार, डीटीओ रांची, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, सहायक प्रशासक, नगर प्रबंधक तथा निगम की इंफोर्समेंट टीम.

ये भी पढ़ें: जनता दरबार में डीसी ने सुनी लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए निष्पादन का निर्देश

Share.
Exit mobile version