पेरिस : फ्रांस राजधानी पेरिस में रंग-बिरंगी रोशनी, आतिशबाजी के बीच कनाडा के पियानिस्ट चिली गोंजालेज ने 140 नृत्यकों के साथ समारोह की शुरुआत 17वें पैरालंपिक खेल 2024 उद्धाटन समारोह की शुरुआत हुई. फ्रांसीसी क्रांति के साक्षी चैंप्स-एलिसीज और प्लेस डे ला कॉनकॉर्ड में बुधवार की रात आयोजित उद्घाटन समारोह में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति के अध्यक्ष एंड्रयू पार्सन्स ऊपर लड़ाकू विमान उड़े, फ्रांसीसी राष्ट्रीय ध्वज के रंगों में लाल-सफेद-नीले रंग के धुएँ छोड़े. सुमित अंतिल और भाग्यश्री जाधव की अगुवाई वाले भारतीय दल सहित विभिन्न देशों के पैरा एथलीटों के दल अपने-अपने राष्ट्र ध्वज के साथ रंग बिरंगे परिधानों में परेड करते नजर आये. बड़ी संख्या में वहां मौजूद दर्शकों ने ताली बजाकर परेड कर रहे एथलीटों का उत्साहवर्धन किया. इस दौरान दिव्यांग खिलाड़ियों में बाधाओं को पार पाने का हौसला दिखाई दिया.
8 सितंबर तक होगा आयोजन
28 अगस्त से आठ सितंबर तक होने वाले पैरालंपिक खेलों का उद्घाटन समारोह पहली बार है स्टेडियम से बाहर आयोजित किया गया. उद्घाटन समारोह में भारतीय भालाफेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल और शॉटपुट खिलाड़ी भाग्यश्री जाधव संयुक्त रुप से ध्वजवाहक बनें. इस दौरान भारतीय दल के सभी पुरुष सदस्य कुर्ता पजामा और उसके पर बंडी पहन कर तथा महिला सदस्यों पारंपरिक परिधान साड़ी में परेड करती नजर आयी. इसमें शेफ डि मिशन एसपी सांगवान, 52 खिलाडिय़ों सहित 106 सदस्यीय भारतीय दल ने शिरकत की. इस बार भारत तीन नए खेलों के साथ कुल 12 स्पर्धाओं में हिस्सा ले रहा है. 12 दिनों तक चलने वाले खेलों में चार हजार से अधिक दिव्यांग एथलीट 22 स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे.
84 सदस्यीय दल भेजा है भारत ने
भारतीय पैरालंपिक समिति के अध्यक्ष देवेंद्र झाझरिया ने बताया कि जिन खिलाड़ियों की 29 अगस्त को स्पर्धाएं हैं उद्घाटन समारोह में भाग नहीं लिया. निशानेबाजी टीम देशों की परेड में भाग नहीं लेगी. परेड में भारत के 52 खिलाड़ी और 54 अधिकारियों सहित कुल 106 सदस्यों ने हिस्सा लिया. भारत ने पेरिस पैरालंपिक में रिकॉर्ड 84 सदस्यीय दल भेजा है. इस तरह भारत के दल में कुल 179 सदस्य शामिल हैं. इन 95 अधिकारियों में से 77 टीम अधिकारी, नौ दल के चिकित्सा अधिकारी और नौ अन्य दल अधिकारी शामिल हैं. उन्होंने कहा, “पिछले तीन सालों में हमारे एथलीटों की तैयारी और उनकी कड़ी मेहनत को देखते हुए मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इस बार हम 25 से अधिक पदक जीतेंगे.”