नई दिल्ली : पेरिस ओलंपिक 2024 में आज भारत 11वें दिन के अपने अभियान की शुरुआत करेगा. भारत ने इस ओलंपिक में अभी तक सिर्फ 3 मेडल जीते हैं. भारत को कुश्ती, एथलेटिक्स में गोल्ड और सिल्वर पदक की उम्मीद है. आज जेवलिन थ्रो में गत ओलंपिक चैंपियन अपने अभियान की शुरुआत करेंगे. इसके अलावा कुश्ती में विनेश फोगाट दमखम दिखाती हुई नजर आएंगी.

भारत का आज का शेड्यूल पुरुष टीम

राउंड ऑफ 16 – (मानव ठक्कर, शरत कमल और हरमीत देसाई) – दोपहर 1:30 बजे पुरुषों की भाला फेंक क्वालीफिकेशन ग्रुप ए – (किशोर कुमार जैना) – दोपहर 1:50 बजे पुरुषों की भाला फेंक क्वालीफिकेशन ग्रुप बी – (नीरज चोपड़ा) – दोपहर 3:20 बजे महिला 400 मीटर स्टीपलचेज़ राउंड – दोपहर 2: 20 बजे महिला 50 किग्रा (विनेश फोगाट) – दोपहर 2:30 बजे पुरुष हॉकी सेमीफाइनल (भारत बनाम जर्मनी) – रात 10: 30 बजे.
Share.
Exit mobile version