नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अपना आखिरी ग्रुप मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला. इस रोमांचक मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराया. 2 अगस्त शुक्रवार को खेले गए इस मैच में भारत के लिए अभिषेक ने 18वें मिनट में और कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 13वें और 33वें मिनट में गोल किया. वहीं कंगारू टीम के लिए थॉमस क्रेग ने 25वें मिनट और ब्लेक गोवर्स ने 55वें मिनट में गोल किए. भारतीय हॉकी टीम ने 52 साल बाद ओलंपिक खेलों में ऑस्ट्रेलिया को हराया है. 1972 के म्यूनिख ओलंपिक के बाद यह पहला मौका है जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ओलंपिक में हराया है. यानी कंगारू टीम के खिलाफ भारत की यह जीत काफी ऐतिहासिक रही. बता दें कि भारतीय टीम पहले ही क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई थी.