JoharLive Desk
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल की बायोपिक की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गयी हैं।
परिणीति पिछले कई दिनों से बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल की बायोपिक की शूटिंग में व्यस्त हैं हालांकि इस दौरान उनकी गर्दन में लगी चोट के चलते उन्हें शूटिंग रोकनी पड़ी। डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। परिणीति ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी शेयर करते हुए लिखा, “मैंने और सायना की टीम ने इस बात का पूरा ध्यान रखा था कि कहीं मैं चोटिल ना हो जाऊं, पर मैं हो गई।”
परिणीति ने कहा, “मैं पूरी तरह से आराम कर रही हूं. साथ ही खुद को एक बार फिर से बैडमिंटन खेलने के लिए तैयार कर रही हूं।” परिणीति ने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमें उनके गले पर पट्टी लगी हुई है।
उल्लेखनीय है कि सायना नेहवाल की बायोपिक पहले श्रद्धा कपूर कर रही थीं। फिल्म का फर्स्टलुक पोस्टर पर रिलीज कर दिया गया था लेकिन बाद में श्रद्धा फिल्म से बाहर हो गईं। इसके बाद परिणीति को कास्ट किया गया। इस फिल्म का नाम ‘सायना’ होगा। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।