Joharlive Team
रांची। मांडर के कनभिट्ठा गांव स्थित पैराडाइज एकेडमी स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। स्कूल के छात्र- छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वार्षिकोत्सव में कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए स्कूल में मौजूद लोगों का मन मोह लिया।
बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुति के अलावा कराटे का भी हुनर दिखाया। बच्चों ने कराटे का हुनर प्रस्तुत करते हुए बताया कि आप किसी भी परिस्थिति में अकेले अपनी सुरक्षा कर सकते है। स्कूल की संचालिका मीनू मुमताज ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई से कभी दूर नहीं रखना चाहिये। ग्रामीण इलाके में अक्सर देखा जाता है कि बच्चों को पढ़ाई से दूर रखा जाता है। ऐसे अभिभावकों से आग्रह की है कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न करें। बच्चों के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है।
आज के बच्चों में देश के लिए बहुत कुछ करने की क्षमता है। समय-समय पर बच्चों के सेहत और बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने के लिए खेलकूद के अलावा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होना भी जरूरी है। इस मौके पर अफरोज आलम, ऐमन अफरोज, जिशन अफरोज, सूफिया नासरीन, सलमान फिरोज, स्कूल के शिक्षक समेत सैकडों ग्रामीण मौजूद थे।