पाकुड़: इस संगोष्ठी में विद्यालय प्रशासन के तरफ से प्री मीड टर्म परीक्षा के वर्ग नर्सरी से दशम एवं बारहवीं तक के बच्चों का मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं को बच्चों एवं अभिभावकों को प्रदर्शित किया गया एवं अंक पत्र का वितरण किया गया. अभिभावकों को संबोधित करते हुए विद्यालय प्राचार्य डॉ विश्वदीप चक्रवर्ती ने बताया कि “अपने बच्चों के शिक्षण गतिविधियों का सतत अनुश्रवण करें ताकि बच्चे अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके”. उन्होंने आगे बताया कि पढ़ाई के साथ साथ बच्चों में स्वच्छता एवं साफ सफाई की आदत डालते हुए शिक्षा के साथ चरित्र निर्माण पर भी ध्यान दें. उनके अनुसार बच्चों को शिक्षित करने के लिए अभिभावक व शिक्षक कड़ी का काम करते हैं. अभिभावकों का दायित्व होता है कि वे अपने बच्चों को पठन पाठन हेतु नियमित रूप से विद्यालय भेजें.
प्रतियोगिता का भी किया गया आयोजन
वहीं विद्यालय के सह पाठयक्रम गतिविधि में विद्यालय के चारों हाउस दयानंद, औरोविंदो, विवेकानंद एवं श्रद्धानंद के छात्रों के बीच राखी मेकिंग प्रतियोगिता एवं फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. वर्ग 3 से 8 तक के बच्चों ने रखी मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमे औरोविंदों हाउस के बच्चों ने प्रथम स्थान हासिल किया. बच्चों ने पेपर, रूई एवं घरेलू उपकरणों से रंग बिरंगी राखी का निर्माण किया जिसने सभी शिक्षकों एवं अभिभावकों का मन मोह लिया.
वहीं दूसरी ओर आउटफील्ड में चारों हाउस के बच्चों के बीच एक एकदिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित शहरकोल पंचायत के मुखिया श्री विकास गोंड के द्वारा किया गया.उन्होंने प्राचार्य डॉ विश्वदीप चक्रवर्ती के साथ सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर विधिवत खेल का शुभारंभ किया. अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री विकास जी ने ऐसे बहुमूल्य आयोजन हेतु प्राचार्य एवं शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापन किया एवं बताया कि झारखंड का पिछड़ा जिला होते हुए भी पाकुड़ के छात्रों का खेल में रुचि अभूतपूर्ण है. उन्होंने बताया की शिक्षा के साथ साथ खेल में रुचि रखना यह संकेत करता है कि आनेवाले दिनों में बच्चे निश्चित रूप से खेल के दुनिया में अपने विद्यालय, शहर, क्षेत्र एवं देश का नाम रौशन करेंगे. विवेकानंद हाउस ने 10 से विजय प्राप्त की.