रांची: धुर्वा स्थित पारस हॉस्पिटल भी विवादों से दूर नहीं है. लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का दावा करने वाले इस हॉस्पिटल पर गलत बिलिंग का आरोप लगा. वहीं इसकी शिकायत भी की गई. जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर सिविल सर्जन रांची ने हॉस्पिटल पर 10 हजार रुपए का फाइन लगाया है. बताते चलें कि अपर बाजार के ज्योति शर्मा ने अपने परिजन को तीन महीने पहले इलाज के लिए एडमिट कराया था. जहां डॉक्टर ने उन्हें कुछ टेस्ट कराने को कहा. डॉक्टरों से कंसल्टेशन के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. जब उन्होंने बिल का मिलान किया तो वहां लगे चार्ट और दिए गए बिल में अंतर पाया. इसकी शिकायत करने के बाद उन्हें डिफरेंस मनी वापस की गई. साथ ही कहा गया कि ये पुराना रेट चार्ट लगा है. इसलिए बिल बनाने में गड़बड़ी हो गई. इसके बाद ज्योति शर्मा ने इसकी शिकायत दर्ज कराई. डीसी रांची ने सिविल सर्जन को मामले की जांच का निर्देश दिया. जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर क्लिनिकल इस्टैबलिशमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. सोशल एक्टिविस्ट ज्योति शर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप भी किसी हॉस्पिटल में अपना या परिजन का इलाज कराने जाए तो बिल का मिलान वहां लगे चार्ट से जरूर करे. अगर गड़बड़ी है तो इसकी शिकायत हॉस्पिटल में और सिविल सर्जन से करे. गलत करने वालों हॉस्पिटलों पर कार्रवाई जरूर होगी.

Share.
Exit mobile version