रांची: शिक्षा मंत्री वैद्यनाथ राम और पारा शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल के बीच बुधवार को वार्ता होगी. वेतनमान के समतुल्य मानदेय और ईपीएफ पर सरकार फैसला ले सकती है. 14 अगस्त को हुई बैठक में 2000 मानदेय बढ़ाने का प्रस्ताव शिक्षा विभाग की ओर से दिया गया था, लेकिन पारा शिक्षकों ने इससे इनकार कर दिया था. चार–पांच हजार मानदेय बढ़ोतरी पर पारा शिक्षक अड़े हुए थे. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि बुधवार की वार्ता में बीच का रास्ता निकाल जा सकता है और पारा शिक्षकों को समतुल्य मानदेय बढ़ोतरी का लाभ मिल सकता है.