रांची: राजभवन के पास धरने पर बैठे पारा शिक्षकों के सब्र का बांध 28 नवंबर को टूट गया. इसके बाद सभी सीएम आवास का घेराव करने के लिए जा रहे थे. राजभवन से निकलते ही पुलिस ने उन्हें एसएसपी आवास के पास ही रोक दिया. भीड़ ने आगे बढ़ने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने बल प्रयोग किया. इसके बाद सभी पारा शिक्षक बीच सड़क पर ही बैठ गए और प्रदर्शन करने लगे. इसके बाद एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पारा शिक्षकों से वार्ता करने के लिए पहुंचे. पारा शिक्षकों के सड़क पर प्रदर्शन की वजह से सड़क जाम हो गई. वहीं रेडियम रोड जाने वाली गाड़ियों को करमटोली डायवर्ट कर दिया गया.
चार माह से बैठे है धरने पर
बता दें कि वेतनमान की मांग को लेकर पारा शिक्षक राजभवन के पास करीब चार माह से धरने पर बैठे हैं. पारा शिक्षकों ने कई बार पॉलिटिकल पार्टियों के कार्यालय का भी घेराव किया. वहीं कई वरीय नेता भी मिले और आश्वासन दिया. साथ ही उनके आंदोलन में सहयोग की भी बात की. लेकिन इनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया.
ये भी पढ़ें: कतर कोर्ट ने लगाई 8 पूर्व भारतीय नौसैनिकों की फांसी की सजा पर रोक, भारत की कूटनीति सफल