Bihar : 70वीं BPSC पीटी रद्द करने की मांग को लेकर छात्र पटना में धरना पर बैठे हैं. इन लोगों के समर्थन में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने शुक्रवार को बिहार बंद का ऐलान किया था. जिसका असर आज सुबह से देखने को मिल रहा हैं.
पप्पू यादव के समर्थक सचिवालय हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर तिरंगा झंडे तथा BPSC री- एग्जाम का बैनर लेकर ट्रेन को रोक कर नारे- बाजी करना शुरू कर दिए. इनको हटाने के लिए पुलिसबल भी प्रयास कर रही है. कुछ अभ्यर्थी ट्रेन की इंजन पर चढ़कर तो कुछ पटरी पर लेट कर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
आपको बात दे की पप्पू यादव ने शुक्रवार यानि आज सड़क और रेल मार्ग पर आवागमन को बाधित करने की बात काही थी.
Also Read : अधिवक्ता की बकरी की गई जान, Post Mortem की मांग
Also Read : ठंड से ठिठुरा पूरा राज्य, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
Also Read : तीन IPS अधिकारियों को DGP ने नवाजा
Also Read : एक बाइक को बचाने के चक्कर में बड़ा हादसा
Also Read : DC का निर्देश- हर हाल में मिले लाभुकों को लाभ