बिहार: पूर्णिया से राजद के बीमा भारती को टिकट दिए जाने के बाद इस सीट पर सियासी बवाल नहीं थम रहा है. हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए पप्पू यादव ने भी पूर्णिया सीट से अपनी दावेदारी पेश कर इंडिया गठबंधन को खतरे में डाल दिया है. पप्पू यादव ने गुरुवार को पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय नामांकन कर दिया है.

नामांकन भरने के बाद पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस का समर्थन प्राप्त है, निर्दलीय चुनाव लड़ना पड़ा. बहुत सारे लोगों ने हमारी राजनीतिक हत्या करने की साजिश की. हमेशा से पूर्णिया की जनता ने पप्पू यादव को जात-पात से ऊपर रखा है. उन्होंने आगे कहा कि सबकी एक ही आवाज है पप्पू और पूर्णिया. मैं INDIA गठबंधन को मजबूत करूंगा, मेरा संकल्प राहुल गांधी हैं.

ये भी पढ़ें: इंडी अलायंस के लिए चुनावी बॉन्ड का मुद्दा साबित हो सकता है संजीवनी

Share.
Exit mobile version